मध्यप्रदेशराज्य

जल्द 6 लेन एक्सप्रेस-वे की सौगात, तीन राज्यों को करेगा सीधा कनेक्ट, घंटो का सफर होगा आसान

भोपाल: मध्य प्रदेश को जल्द ही नए छह लेन एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सर्वे कर रहा है। इस छह लेन वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की लंबाई 300 किलोमीटर होगी। जिससे आप महज 5 घंटे में दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 15 हजार करोड़ रुपए है।

NHAI कर रहा सर्वे

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI लखनादौन से रायपुर तक 6 लेन वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का सर्वे कर रहा है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होते ही लखनादौन और रायपुर के बीच की दूरी 8 घंटे से घटकर महज 5 घंटे रह जाएगी। माना जा रहा है कि 300 किलोमीटर लंबा यह हाईवे बालाघाट होते हुए लखनादौन आएगा। इसकी सर्वे रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर दिल्ली भेजी जाएगी।

तीन राज्यों को जोड़ा जाएगा

लखनादौन से रायपुर तक 6 लेन वाला एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जहां सभी छोटे मार्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। इस हाईवे के निर्माण में करीब पांच साल का समय लगेगा। भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापटनम तक एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। यह छह लेन का एक्सप्रेस-वे सीधे इससे जुड़ा होगा।

महज 5 घंटे में पूरा होगा सफर

लखनादौन से रायपुर तक बन रहे छह लेन के एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। जिसके लिए तीन रूट पर सर्वे किया जा रहा है। पहला सर्वे लखनादौन-धनोरा-केवलारी-उगली-कंजई-लालबर्रा-बालाघाट तक किया जा रहा है। दूसरा सर्वे लखनादौन-नैनपुर-बैहर-मलजाखखंड से रायपुर तक और तीसरा सर्वे लखनादौन-छपारा-सिवनी-बरघाट-लालबर्रा कालाघाट-रजेगांव से रायपुर तक है। जिससे 8 घंटे की दूरी सिर्फ 5 घंटे में तय हो सकेगी।

जबलपुर वासियों को बड़ा फायदा

लखनादौन से रायपुर तक जाने वाले एक्सप्रेस-वे से जबलपुर वासियों को बड़ा फायदा होगा। जबलपुर से मंडला तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिससे रायपुर से कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। वर्तमान में लखनादौन से रायपुर की दूरी 340 किमी है। जिसके लिए आम लोगों को मंडल, चिल्फी, कवर्धा, बेमेतरा होते हुए रायपुर जाना पड़ता है। इसमें करीब 8 घंटे का समय लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button