राजनीती

भाजपा की नीयत मुफ्त की बिजली बंद करने की – केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी के नारे अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे पर भड़के दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आशंका जताई है कि सरकार में आने पर भाजपा मुफ्त की बिजली बंद कर देगी।
केजरीवाल ने एक्स  पर एक पोस्ट में कहा कि आज इन्होंने अधिकारिक तौर पर ये ऐलान कर दिया कि वे सब कुछ बदल देंगे। यानी 24 घंटे बिजली बंद हो जाएगी, फिर लंबे-लंबे पावर कट लगने लगेंगे, फ्री बिजली बंद हो जाएगी। हर महीने बिजली का बिल हजारों रुपए आने लगेगा, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा।
 केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जिसका डर था, वही हुआ। मैंने पहले ही कहा था कि अगर इनको वोट दे दिया, तो दिल्ली की जनता के साथ मिलकर 10 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो काम किया है, वो सब काम ये लोग बंद कर देंगे। हर महीने बिजली का बिल हजारों रुपए आने लगेगा, महिलाओं का फ्री बस सफ़र बंद हो जाएगा, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे, सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर दिए जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली फ्री दवाइयां और इलाज बंद हो जाएगा।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पत्नी के साथ पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल और अन्य की मौजूदगी में हवन किया। इस अवसर पर पांडा ने अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे का नया नारा दिया।
भाजपा के नारे पर तीखी टिप्पणी करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि विपक्षी पार्टी का बदलाव लाएंगे का नारा दर्शाता है कि वह दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए सभी कामों को रोकने का इरादा रखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button