छत्तीसगढ़राज्य

बाइक सवारों ने दिन दहाड़े चोरी की बकरी, वारदात का सीसीटीवी वीडियो हो रहा वायरल

 

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

मनेन्द्रगढ़ शहर से महज पांच किमी. दूर नई लेदरी में बाइक सवार तीन शातिर चोरों ने दिनदहाड़े बकरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। चोर बाइक पर बकरी को बिठाकर फरार हो गए। बकरी चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है। घटना झगराखाण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत नई लेदरी के पूर्व पार्षद राम कुमार यहां की है। बकरी के मालिक ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं, पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। फरियादी को यूं ही शमझाईस देकर चलता किया।

गौरतलब हो कि झगराखाण्ड थाना क्षेत्र के नई लेदरी में रहने वाले पूर्व पार्षद राम कुमार के फरियादी की बकरियां मेन रोड, वार्ड नं.02 रजा मस्जिद के बगल पर चारा खा रही थी। तभी एक बाइक में सवार होकर आए तीन अज्ञात शातिर चोरों में से एक चोर उतरकर बकरी के पास पहुंचा और बाइक को लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में  की परन्तु रिपोर्ट दर्ज नहीं किया और बताया कि शिकायत की जरुरत नहीं, हम कार्यवाही कर रहें हैं। झगराखांड थाने में लिखित शिकायत नहीं लिया गया..यें समझ से परें हैं? शिकायत क्यों नहीं लिया गया इसका जवाब पुलिस ही बेहतर बता सकते हैं! घटना 23 नवम्बर दिन के लगभग 12 बजे की हैं लेकिन अब-तक बकरी चोरों का कुछ पता नहीं चल सका हैं।

बकरी मालिक ने सीसीटीवी देखा तो हो गया हैरान
बाइक पर सवार होकर आए चोरों ने दिनदहाड़े मौका देखकर एक बकरी को उठाकर चलने लगा। इसके बाद थोड़ी दूर पर ही बाइक पर बैठे साथी के पास पहुंचा और बकरी को बाइक पर रखकर फरार हो गया। जब बकरी मालिक को इसकी जानकारी मिली तब उसने जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो शातिर चोरों की बकरी चोरी करने की यहां पूरी वारदात कैमरे में नजर आई। वीडियो देखकर बकरी मालिक हैरान हो गया। वह वीडियो लेकर पुलिस थाने पहुंचा।

वीडियो देख पुलिस पुलिस भी हुई हैरान
फरियादी शिकायत लेकर थाने पहुंचा और लिखित आवेदन देकर शिकायत की। साथ ही बकरी चोरी का वीडियो भी पुलिस को सौंपा। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रहें अज्ञात दो चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने बजायें फरियादी को शमझाईस देकर चलता किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button