व्यापार

Piramal Pharma के Q2 नतीजे आए, स्टॉक में मची लूट, शेयर पहुंचा ऑल-टाइम हाई

कंपनियों द्वारा तिमाही नतीजों का सिलसिला जारी है। आज बाजार खुलने के बाद फार्मा सेक्टर की कंपनी पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) ने जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे (Piramal Pharma Q2 Result) जारी किये थे। कंपनी द्वारा जारी नतीजों के बाद इनके शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिली।

पीरामल फार्मा के तिमाही नतीजे (Piramal Pharma Q2 Result)

Piramal Pharma ने मंगलवार को बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 23 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपये था। अगर कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो ही दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,242 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,911 करोड़ रुपये था।

इसके आगे उन्होंने कहा कि इस विकास गति को बनाए रखने के लिए कंपनी ने लेक्सिंगटन सुविधा में 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर की विस्तार योजना की घोषणा की है, जिसके वित्त वर्ष 2027 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

पीरामल फार्मा के शेयरों का हाल (Piramal Pharma Share)

दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद आज कंपनी के शेयर तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। करीब 12.04 बजे कंपनी के शेयर 14.44 फीसदी या 31.30 रुपये चढ़कर 248.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अगर शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जी हां, पिछले एक साल में पीरामल फार्मा के शेयर 170.81 फीसदी चढ़ें हैं। वहीं, बीते छह महीने में कंपनी के स्टॉक ने 78.13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के अनुसार पीरामल फार्मा का एम-कैप (Piramal Pharma M-Cap) 33,024.39 करोड़ रुपये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button