खेल

IND vs NZ : Ravichandran Ashwin ने पुणे टेस्ट में रचा इतिहास, WTC में बना नया रिकॉर्ड

R Ashwin WTC Record। भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पुणे टेस्ट में दो विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दो विकेट लेने के साथ ही अश्विन WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पछाड़ दिया है।
R Ashwin बने WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

दरअसल, मौजूदा समय में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin WTC Record) के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 188 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लिए और विकेट की संख्या को 188 तक पहुंचाया। इस तरह उन्होंने नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया और WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नाथन के नाम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट (187) का रिकॉर्ड था।
WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

1. आर अश्विन (भारत)- 188 विकेट
2. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187 विकेट
3. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175 विकेट
4. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134 विकेट

R Ashwin की निगाहें साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने के रिकॉर्ड पर होगी। अश्विन ने टेस्ट में 102 मैच खेलते हुए अब तक कुल 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर एक फाइव विकेट हॉल ले लेत हैं तो वह शेन वॉर्न के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं।
R Ashwin ने दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में चटकाए दो विकेट

पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पारी का सातवां ओवर भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने डाला। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम (15) का शिकार किया। ओवर की पांचवीं गेंद अश्विन ने टॉम को LBW आउट कराया। इसके बाद अश्विन ने ही भारत को दूसरा विकेट दिया। उन्होंने विल यंग को 18 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों आउट कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button