रायपुर । कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह के निर्देश पर राजधानी के आसपास के इलाकों में आज बेजा कब्जा और अतिक्रमण को हटाने का कार्य की गई। तहसील में ग्राम पिरदा स्थित शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 175 जिस पर पिरदा निवासी जितेंद्र कुर्रे पिता गुमान कुर्रे एवं सुधु चेलक पिता उदयराम चेलक ने बेजा कब्जा कर आवागमन मार्ग को अवरोधित करने की शिकायत पहुंची थी। ग्राम काठाडीह में अतुल बिसेन पिता बलराम बिसेन के द्वारा 3 एकड. भूमि बेजा कब्जा कर बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया था। इस दोनों मामले में बेदखली का आदेश जारी किया। जिसके बाद उन स्थ्पाानों से बेजा कब्जा से मुक्त कराने की कार्यवाही की गई।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
दिल्ली के 9 फ्लाईओवर्स का जीर्णोद्धार: केजरीवाल सरकार की नई पहलSeptember 7, 2024