नई दिल्ली
सरकारी नौकरियों की तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से वर्ष 2025 में होने वाले भर्तियों एवं प्रवेश परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। CG Vyapam Exam Calendar 2025 के अनुसार इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 32 भर्ती परीक्षाओं/ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। अभ्यर्थी इस एग्जाम कैलेंडर के अनुसार अभी से तैयारियां स्टार्ट कर सकते हैं।
एग्जाम कैलेंडर
सीजी व्यापम की ओर से इस वर्ष पुलिस कॉन्स्टेबल, आबकारी आरक्षक, अमीन, अनुवादक, स्टाफ नर्स सहित भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा वहीं प्री बीएड, प्री डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीपीटी, पीएटी सहित अन्य एंट्रेस एग्जाम आयोजित किये जायेंगे। आप यहां से सभी 32 भर्तियों के पद और परीक्षा की संभावित तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पदनाम/ परीक्षा का नाम परीक्षा की संभावित तिथियां
प्रयोगशाला सहायक (KASL23) 09 मार्च 2025
मत्स्य निरीक्षक (FF124) 23 मार्च 2025
सहायक सांख्यिकी अधिकारी (KASL23) 13 अप्रैल 2025
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियता (वि./या.) 27 अप्रैल 2025
पी.पी.टी. PPT25 01 मई 2025
प्री.एम.सी.ए. MCA25 01 मई 2025
पी.ई.टी. PET25 08 मई 2025
पी.पी.एच.टी. PPHT25 08 मई 2025
पी.ए.टी./पी.व्ही.पी.टी. PAT/ PVPT25 15 मई 2025
प्री.बी.एड. B.Ed.25 22 मई 2025
प्री.डी.एल.एड. D.El.Ed.25 22 मई 2025
बी.एस.सी. नर्सिंग BSCN25 29 मई 2025
एम.एस.सी. नर्सिंग MSCN25 05 जून 2025
पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN25 05 जून 2025
सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO24) 15 जून 2025
नगर सैनिक 22 जून 2025
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत / यांत्रिकी) 13 जुलाई 2025
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत / यांत्रिकी) 20 जुलाई 2025
आबकारी आरक्षक (EDEC24) 27 जुलाई 2025
प्रयोगशाला परिचारक (HCIV24) 03 अगस्त 2025
डार्करूम असिस्टेंट, पोस्टिंग ब्वॉय, ऑग्जिलरी इकमैन/ इकर, जूनियर बाइंडर, हमाल सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह 6) 31 अगस्त 2025
कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कन्सट्रक्शन / मेन्टेनेन्स), उप प्रबंधक (उपयंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (आई.टी./ प्रोग्रामर), कनिष्ठ प्रबंधक
संवर्ग (आई. टी. विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) (CBJM23) 7 सितंबर 2025
आरक्षक संवर्ग (अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा) 14 सितंबर 2025
स्टॉफ नर्स 21 सितंबर 2025
वार्ड ब्यॉय एवं वार्ड आया 12 अक्टूबर 2025
अनुरेखक 26 अक्टूबर 2025
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला 09 नवंबर 2025
हैंडपंप तकनीशियन 23 नवंबर 2025
कापी होल्डर, प्लेट नेकर, ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर, फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर, सिगल कलर सीटफेड ऑपरेटर ट्रेसर / स्टिचर/पेस्टर, जूनियर रीडर (समूह 1) 30 नवंबर 2025
अमीन 07 दिसंबर 2025
अनुवादक 14 दिसंबर 2025
केमिस्ट 21 दिसंबर 3025
विभाग सहित परीक्षाओं के नाम एवं तिथियां