सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवा चौकी इलाके में जमीन विवाद को लेकर एक पत्रकार के परिवार पर घातक हमला किया गया। इस हमले में पत्रकार की मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है, और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पत्रकार के परिवार के सदस्य जमीन के विवाद को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए थे। विवाद इतना बढ़ा कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकार के मां, पिता और भाई की मौके पर ही हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य सदस्य किसी प्रकार से हमले से बचने में सफल रहे, लेकिन यह घटना इलाके में शोक की लहर लेकर आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close