छत्तीसगढ़राज्य

बीटीसी वॉरियर्स चतुर्थ वर्ष की टीम बनी चैंपियन

बिलासपुर । कृषि महाविद्यालय बिलासपुर के खेल मैदान में आयोजित अंतर कक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज बीटीसी वॉरियर्स (चतुर्थ वर्ष) एवं बीटीसी पैंथर्स (प्रथम वर्ष) के मध्य खेला गया जिसमें चतुर्थ वर्ष की टीम ने 06 विकेट से जीत दर्ज कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया आज फाइनल मैच के मुख्य अभ्यागत डॉक्टर एन के चौर,ड़सुधांशु मिश्रा (सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अजय यादव (युवा कांग्रेस अध्यक्ष बेलतरा विधानसभा) विक्की यादव तथा महाविद्यालय से 2003 बैच के वरिष्ठ छात्र शिव राठौर, प्रतिभा पांडे, नीलिमा राजपूत, उमेश कश्यप, शैलेंद्र सिंह, विशेष रूप से मंचासीन रहे जिनके द्वारा इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया आज फाइनल मैच में बीटीसी वॉरियर्स के कप्तान निलेश कौर ने टॉस जीतकर बीटीसी पैंथर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जिसमें प्रथम वर्ष की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में जिज्ञासु के 30 रन एवं दीपेश सोमेश तथा देवेंद्र की उपयोगी पारियों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 122 रनों का स्कोर खड़ा किया एवं चतुर्थ वर्ष को 123 रनों का टारगेट दिया चतुर्थ वर्ष की तरफ से लोकेश साहू ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 03 विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करते हुए चतुर्थ वर्ष की टीम ने कप्तान निलेश कुर्रे एवं आशीष अनंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 8.5 ओवरों में ही 126 रन बनाकर फाइनल में विजय हुए चतुर्थ वर्ष की तरफ से आशीष अनंत ने शानदार 50 रन निलेश कुर्रे ने 26 रन तथा पुष्यमित्र (शेखू) के द्वारा 13 रनों का योगदान दिया गया पूरी प्रतियोगिता में शानदार हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले आशीष अनंत को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया तथा आज पुल क्च के फाइनल में तृतीय वर्ष ने द्वितीय वर्ष की टीम को हराकर पुल क्च का खिताब हासिल किया वहीं छात्राओं के मध्य मैच में बाउंड्री ब्लास्टर की टीम ने स्काई ब्रेकर्स की टीम को परास्त कर प्रथम पुरस्कार हासिल किया पुरस्कार वितरण समारोह में डॉक्टर एन के चौर ने खिलाडय़िों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेल एवं पढ़ाई दोनों का विशेष महत्व है, सुधांशु मिश्रा के द्वारा इतना बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजको को बधाई देते हुए प्रतिभागी खिलाडिय़ों एवं दर्शकों की अनुशासन एवं खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि युवा ही इस देश की शक्ति है जो आपके खेल को देखकर प्रतीत हो रहा है खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए अजय यादवने हार जीत को भूलाकर जीवन में आगे बढ़ाने एवं खेल के अनुशासन को अपना कर सफल बनने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया, महाविद्यालय के 2003 बैच के वरिष्ठों द्वारा अपने महाविद्यालय अनुभव को साझा करते हुए प्रतियोगिता में आमंत्रित करने के लिए आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस पूरे प्रतियोगिता के शानदार आयोजन करने में भवानी शंकर पटेल, दुष्यंत ठाकुर, राहुल मौर्य, रितेश ध्रुव, लोकेश साहू, पुष्यमित्र सिंह (शेखू), दीपक श्रीवास, गजेंद्र पटेल, शुभम सिन्हा,मनीष, निलेश, दीपेश, सुजल, संजय,विष्णु,हर्षित,केशव,अतुल, गौरव,कमल पटेल,भोज साहू, सुमित साहू, नरेंद्र,देवेंद्र, मंदिप, सोमेश,का सराहनीय योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button