राज्य

भागलपुर में स्मार्ट मीटर अपग्रेड के नाम पर ठगी, प्रोफेसर के खाते से 44,500 रुपये उड़ाए

भागलपुर। साइबर ठगों का गिरोह लगातार अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में प्रताप विश्वविद्यालय से कुलपति रहे अर्थशास्त्री के खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने स्मार्ट मीटर अपग्रेड कराने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्मार्ट मीटर अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगों ने प्रताप विश्वविद्यालय से कुलपति रहे अर्थशास्त्री बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी प्रोफेसर को 44 हजार से अधिक राशि का चूना लगा दिया। घटना के बाद गुरुवार साइबर थाने में अज्ञात ठगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। प्रोफेसर ने बताया कि गुरुवार को ही एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। उसने अपना परिचय राहुल कुमार उर्जा विभाग के सहायक अभियंता बताया। पूछने पर कहा कि आपका रिचार्ज खत्म हो गया। रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। रिचार्ज कराने की बात कहने के बाद उसने मीटर अपग्रेड कराने की बात कही।

इसके बाद उसने कहा कि इसके लिए 13 रुपये जमा करना होगा। महज 13 रुपये में मीटर अपग्रेड होने की बात सोचकर प्रोफेसर ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने भेजे गए लिंक डेबिट कार्ड से उस राशि को डाल दिया। इसके बाद उन्हें मैसेज आया कि भुगतान सफल रहा। लगातार पैसे कटने के दो मैसेज आने के बाद प्रोफेसर को अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं। आनन-फानन में उन्होंने इंडियन बैंक विश्वविद्यालय शाखा जाकर अपने सभी खाते बंद कराए। इसके बाद घटना की शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचे। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। तीन दिन पहले ही मंगलवार को भीखनपुर की एक महिला से रिचार्ज के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button