अंबिकापुर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की तांत्रिक क्रिया के दौरान मौत हो गई। युवक को संतान की इच्छा थी, और वह इस समस्या का समाधान पाने के लिए तांत्रिक के पास गया। तांत्रिक ने उसे जिंदा चूजा निगलने की सलाह दी। युवक ने बिना चबाए जिंदा चूजा निगल लिया, लेकिन इस अजीबोगरीब टोटके के बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर संतू बाघ ने बताया कि जब मृतक आनंद यादव का गला खोला गया, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। युवक के गले में जिंदा चूजे का पूरा शरीर यू शेप में फंसा हुआ था, जिसका एक पैर श्वसन नली में और सिर आहार नली में था। डॉक्टरों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि चूजा निगलने के बाद युवक का दम घुटने से उसकी मौत हुई। इस अनोखे और हैरान करने वाले मामले ने मेडिकल अधिकारियों को भी चौंका दिया। डॉक्टर संतू बाघ ने कहा कि इस तरह का केस उनकी 15,000 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स में से पहली बार सामने आया है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
अंबिकापुर में हाथियों के दल ने खूब उत्पात मचाया, दो बच्चों की मौतNovember 10, 2024