राज्य

पटना के जक्कनपुर में STF और अपराधियों मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

पटना: पटना का जक्कनपुर थाना क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज गया. यहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अजय राय मारा गया. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर के घायल होने की खबर है.

दरअसल, STF को जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी अजय राय संजय नगर स्थित एक मकान में अपने साथियों के साथ छिपा है. लुटेरों ने यहां बिजली मिस्त्री आकाश यादव बनकर एक मकान किराए पर लिया था. सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इन्होंने कोई लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए 9 दिसंबर को यहां किराए पर मकान लिया था. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात उस मकान को घेर लिया और पहले चेतावनी दी. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले माइकिंग के जरिए चेतावनी दी जा रही थी. इसी बीच एक घर की खिड़की खुली और फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर घायल हो गया. पुलिस ने इसके बाद मोर्चा संभाला और फिर मुठभेड़ में अजय राय मारा गया. इस दौरान उसके दो साथी भागने में सफल रहे. 

मिली जानकारी के अनुसार, अजय राय पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. उस पर सारण जिले में 6 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. अजय की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. मृतक सारण जिले का रिविलगंज का रहने वाला था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button