विपक्ष के नेताओं का आचरण संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं ओम बिरला
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसद में रोज हो रहे हंगामे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष को जमकर बरसे। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा। बिरला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि विपक्ष के नेताओं का आचरण संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो सभी दल के लोग संसद की गरिमा, परंपरा और मर्यादा को बनाए रखें।ओम बिरला ने कहा कि संसद एक पवित्र स्थल है। इस भवन की उच्च गरिमा, प्रतिष्ठा और मर्यादा है। बिरला ने कहा कि मर्यादित गरिमा आचरण रखेंगे तो जनता में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर के प्रति लोगों की आस्था है। जो भी विषय और मुद्दे हैं आप आकर चर्चा करें। सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में चर्चा करें। बता दें कि राहुल गांधी पिछले दो दिन से संसद भवन परिसर में मोदी-अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
लोकसआ अध्यक्ष ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर बरसे
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि प्रश्न काल एक अहम समय होता है। उन्होंने कहा कि संसद एक पवित्र स्थल और इसकी प्रतिष्ठा एवं मर्यादा है। उन्होंने कहा कि इस भवन में हमने आजादी हासिल की है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, संसद में देश की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं को पूरा किया जाता है, सहमति, असहमति हमारे लोकतंत्र की परंपरा है। जो संविधान बनते समय भी हमने अभिव्यक्त किया। बिरला ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं का आचरण सही नहीं है।गौरतलब है कि राहुल गांधी अडानी मुद्दे को लेकर लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, सत्ता पक्ष ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर सोनिया गांधी पर निशाना साध रखा है। ऐसे में नाराज ओम बिरला ने मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष से सदन चलाने का आग्रह किया।