खेल

इंग्लैंड का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाने वाली पहली टीम

इंग्लैंड की टीम इन दिनों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने पहले मुकाबले जबरदस्त जीत हासिल की थी और सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने टेस्ट में 5 लाख रन बनाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने ये कारनामा अपनी दूसरी पारी के दौरान शनिवार 7 दिसंबर को किया.

1082 टेस्ट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाकर इतिहास रच दिया है. उसने ये कारनामा 1082 टेस्ट मैच में किया है. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम है. इंग्लैंड के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उसने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 428794 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में 278700 रन बना चुकी है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही है. इस टीम के बल्लेबाज अभी तक 929 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इस मामले में भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है, जिसके बल्लेबाजों ने अभी तक 892 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक 552 टेस्ट शतक लगाए हैं.

सीरीज जीतने के कगार पर इंग्लैंड

वेलिंगटन टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को 125 रन पर ढेर कर दिया था और 155 रन की बढ़त ले ली थी. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 76 ओवर में 4.97 की औसत से 378 रन ठोक दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसकी कुल बढ़त 533 रन की हो गई है. इस पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज अर्धशतक जड़ चुके हैं. बेन डकेट ने 92 रन, जैकब बेथेल ने 96 रन और हैरी ब्रूक ने 55 रन बनाए.

वहीं जो रूट 73 रन बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. इससे पहले ब्रूक ने पहली पारी में 123 रन की शतकीय पारी खेली थी. इस तरह इंग्लैंड ने पूरी तरह इस मैच पर अपनी पकड़ बना ली है. मौजूदा स्थिति में वह इस मुकाबले को भी जीतते हुए नजर आ रही है. अगर ऐसा होता है सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. हालांकि, इसका कोई फायदा नहीं क्योंकि वह पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुकी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button