रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 94 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार ठगी के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जा रही है, और साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को पकड़ने की मुहिम चल रही है। प्रार्थी आशीष कृष्णानी ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 94 लाख रुपए की ठगी की गई। इस शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 322/24 के तहत धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपा गया। जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि इस ठगी में शामिल आरोपी का नाम अब्दुल रहमान मुल्ला (42 वर्ष), निवासी काशीपुर, साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल है। आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। आरोपी ने भाई-भाई इंटरप्राइजेस नामक फर्जी फर्म बनाकर बैंक खाता खोला था और ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से अब तक 24 लाख रुपए फ्रीज कर लिए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर देश के पांच अलग-अलग राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं। आरोपी केवल 12वीं तक पढ़ा है और ठेकेदारी के कार्य के बहाने ठगी करता था।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
पीएम जनमन से बैगा परिवारों की बदल रही तस्वीर और तकदीर: नसीम अहमद खानSeptember 17, 2024