भिलाई । सडक़ों को लेकर लगतार सख्त हुए हाईकोर्ट बिलासपुर के कोर्ट कमिश्नर रवीन्द्र शर्मा एक दिन के दौरे पर दुर्ग पहुंचे और जिले में ब्लैक स्पॉट की जांच किये। इस दौरान उन्होंने दुर्ग स्थित सर्किट हाउस में रोड सेफ्टी सेल के प्रभारियों की मीटिंग ली। इसमें उन्होंने सभी प्रभारियों से उनके क्षेत्र में पडऩे वाले ब्लैक स्पॉट की जानकारी मांगी। मीटिंग में सभी प्रभारियों ने उन्हें जो जानकारी दी। मीटिंग के बाद सभी ब्लैक स्पॉट देखने देखने पहुंचे। अधिकारियों के बताए अनुसार सभी ब्लैक स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण के बाद इसमें आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। बिलासपुर हाईकोर्ट के कोर्ट कमिश्वनर रवीन्द्र शर्मा रसमड़ा बाईपास रोड, सोनेसरार, चिखली चौक, शनि मंदिर नगपुरा, महमरा टर्निग अंजोरा, फुण्डा चौक, तर्रा एवं ढौर चौक खेदामारा का निरीक्षण किया गया। उक्त ब्लैक स्पॉटो में उचित प्रकाश व्यवस्था, रम्ब्ल्ड्र स्ट्रीप्स, साईन बोर्ड, हाईमास्क लाईट, मोड में चेवरान साईन बोर्ड, अवैध कब्जा हटाने तथा झाडियों की छटाई कराने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिले के भीतर भारी व मध्यम माल वाहक वाहनो को शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है उक्त स्थानों पर भारी व मध्यम माल वाहक प्रवेश प्रतिबंधित का बोर्ड लगाया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम दुर्ग अरविंद एक्का, दुर्ग निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल, एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी सतानंद विध्यराज, एसडीएम पाटन लोकेश ध्रुव, एसडीएम भिलाई नगर हितेश पिस्दा, एसडीएम दुर्ग सोनल डेविड, आरटीओ दुर्ग एस एल लकड़ा, तहसीलदार भिलाई प्रफुल्ल गुप्ता, जयंत वर्मा सब इंनजिनियर एनएच पीडब्ल्यूडी, अभिजीत सोनीएनएच पीडब्ल्यूडी, बोधीराम घिरही, निरीक्षक यातायात भिलाई 03, सुनील मेश्राम सब इंजिनियर पीडब्ल्यूडी दुर्ग आदि उपस्थित रहें।
Related Articles
बलरामपुर में ACB की रेड : अपने ही ऑफिस के प्यून से रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथों पकड़ाया, टीम की दबिश से BEO दफ्तर में हड़कंप
August 14, 2024
छतीसगढ़-रायपुर में मुख्यमंत्री साय ने किया शुभारंभ, आठ करोड़ की लागत से बने पाँच कन्या छात्रावास
August 3, 2024
Leave a Reply