गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्पना के तहत ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य पूरा करने जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में हर घर नल से जल पहुंचाने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मरवाही विकासखण्ड के ग्राम नागवाही में 1 करोड़ 14 लाख 77 हजार रूपये की लागत से सभी 300 घरों में नल से शुद्ध पेयजल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। योजना के संचालन एवं संधारण के लिए ग्राम पंचायत को हस्तातंरण कर दिया गया है। साथ ही ग्राम के सरपंच फूलकुंवर पोर्ते, पंचायत सचिव प्रदीप कुमार राय और ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों तथा ग्रामवासियों को जल की उपयोगिता, जल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के बारे में बताया गया। जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य वर्ष 2024 तक देश में प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराना है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
दरभंगा में हुई दुखद घटना, तीन महिलाओं की ट्रेन से कटकर हुई मौतSeptember 28, 2024