चित्रोत्पला लोक कला परिषद द्वारा,, माता कौशल्या संग तीजा तिहार,, का आयोजन चंदखुरी में 3 सितंबर 2024 से 7 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है. आयोजन में अयोध्या धाम से लाई गई पवित्र मिट्टी की मूर्ति बनाकर चंदखुरी में पंडवानी गायिका श्रीमती प्रभा यादव के घर स्थापित किया जाएगा उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक राकेश तिवारी द्वारा दिया गया तिवारी द्वारा आगे बताया गया की अयोध्या से लोक कलाकार डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर तथा हेमलाल पटेल द्वारा लाई गई मिट्टी को कल छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार पीलू साहू को सोपा गया . साहू द्वारा माता कौशल्या की छत्तीसगढ़ी परिवेश में मूर्ति बनाई जाएगी. जिसमें माता कौशल्या को छत्तीसाढ़ी कोस्टऊंहा लुगरा पहनाई जाएगी. तथा लोक आभूषण सुता, सूर्रा, बहुची,नागमोरी, करघन,आदि से सुसज्जित किया जाएगा.तथा गोद में भगवान राम को बाल रूप में बिठाया जाएगा.मूर्ति को 2 सितंबर2024 को बाजा गाजा के साथ चंदखुरी लेकर जाने का कार्यक्रम रखा गया है.
Related Articles
छत्तीसगढ़-रायपुर में बसने के लिए पाकिस्तानियों ने किए सबसे ज्यादा आवेदन, नागरिकता की लाइन में कई विदेशी
October 29, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के ग्राम बगिया में 8.55 करोड़ रूपए के विकासकार्यों का किया लोकार्पण
September 26, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close