रायपुर : जीपीएम जिले के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान की सदस्य ज्योति पाल को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ज्योति पाल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान से आज नई दिल्ली के लिए प्रस्थान की है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन और परियोजना निदेशक कौशल प्रसाद तेंदुलकर के नेतृत्व में आकांक्षी ब्लॉक गौरेला के ग्राम कोरजा की ज्योति पाल को 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में आमंत्रित किया गया है। ज्योति पाल आयुषी स्व-सहायता समूह से जुड़ी हैं और चक्रीय निधि राशि एवं बैंक ऋण लेकर बकरी पालन का व्यवसाय करती हैं। साल भर में इस व्यवसाय से लगभग एक लाख बीस हजार रुपए आमदनी हो जाती है। यह पहला मौका है जब जिले से किसी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान समूह की दीदी को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close