बिलासपुर । थाना क्षेत्र निवासी पीडि़ता ने 1 अगस्त को अपने परिजनों के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता जुलाई 2023 में घर बनाने रानी सागर कोटा निवासी अरुण बघेल को ठेका दिए थे। इसी दौरान प्रार्थिया की जान-पहचान अरुण से हुई । दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इस बीच आरोपी अरूण शादी का झांसा देकर 20 जुलाई 2023 को निर्माणाधीन मकान में शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद लगातार लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। 18 जनवरी 2024 को शादी का प्रलोभन देकर वह उसे रायपुर ले गय। यहां भी एक होटल में प्रार्थिया से शारीरिक संबंध बनाया। दूसरे दिन वहां से दिल्ली, हैदराबाद, सिकंदराबाद ले गया। जहां लगातार 6 माह तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी प्रार्थिया को लेकर गुढिय़ारी रायपुर में किराए के मकान मे करीब 1 माह तक रहा। इस बीच प्रार्थिया लगातार उससे शादी की बात करती रही। आरोपी टाल मटोल करने लगा। परेशान होकर वह किसी तरह आरोपी से नजर बचा कर गांव पहुंची और फिर संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अरुण बघेल के विरुद्ध धारा 376(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। ग्राम बिरकोना में घेराबंदी कर आरोपी का गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close