जगदलपुर। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से शहर के कई वार्डो में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। हालात से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन दिन रात कार्य करते हुए निकासी की समुचित व्यवस्था कर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा है । विधायक किरण देव के निर्देश व महापौर के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशन में निगम का अमला लगातार जल भराव वाले वार्डों में पानी निकासी का कार्य कर रहा है। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी जल भराव वाली निचली बस्तियों में निगम अमले के साथ पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। आयुक्त स्वयं स्थल पर रहकर जल भराव वाले क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था को दूरस्त करने का कार्य कर रहे हैं । आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने बताया लगातार बारिश की वजह से शहर के कुछ वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है जिसके लिए निगम अमला दिन-रात कार्य करते हुए पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं । जिससे लोगों को समस्या उत्पन्न ना हो । आयुक्त श्री मंडावी ने बताया निगम प्रशासन को पूरे अलर्ट मोड पर रखा गया है । किसी भी प्रकार की स्थिति निर्मित होने पर निगम के कर्मचारी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं । नेशनल हाईवे की तरफ प्राकृतिक निकासी के तरफ बड़े कच्चे नालों को मलबा डालकर पाटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। निचली बस्तियों के जिन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है वहां सामुदायिक भवन एवं स्कूलों में समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश विभाग को दिया गया है। प्रशासन पूरी तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है। बाढ़ एवं आपदा राहत की टीम का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
Related Articles
बिजली कंपनियों के चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र देंगे मुख्यमंत्री साय
October 21, 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था समाज को संस्कारी और सेवाभावी बनाने का कर रही है कार्य – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
December 9, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close