बीजापुर। जिले में आधी रात बाद काफी देर तक हुई झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जगदलपुर से भोपालपटनम नेशनल हाईवे 63 पर जांगला के पास पानी भरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बसों के यात्री परेशान है। इसी तरह नैमेड से कुटरू व बीजापुर गंगालूर मार्ग पर स्थित चेरपाल नदी में बाढ़ आ जाने आवागमन अवरुद्ध हो गया है। बाढ़ में फंसे बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने ट्रेक्टर चलाते हुए बाढ़ग्रस्त नदी को पार किया। श्री मंडावी को एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होना जरूरी था। इसीलिए उन्होंने यह खतरा मोल लिया। बस्तर संभाग के बीजापुर व दंतेवाड़ा जिलों के साथ ही कोंडागांव जिले में भी बीती रात झमाझम बारिश हुई। तीनों जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बरसात हुई है। इन जिलों के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सड़कों पर नदी जैसा दृश्य नजर आ रहा है। बीजापुर जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। सभी तरह के वाहनों और ट्रकों व बसों के पहिये थम गए हैं। खेती किसानी करने वाले किसान ट्रेक्टर से लोगों की मदद कर रहे हैं। भारी बारिश होने से कृषि कार्य भी प्रभावित हुआ है। नेशनल हाईवे 63 पर जांगला गांव के पास सड़क पर कमर तक पानी भरे रहने से विधायक विक्रम मंडावी भी फंस गए। सड़क पर कमर से ऊपर तक बहते हुए पानी में विधायक विक्रम मंडावी ने खुद ट्रेक्टर चलाकर पार हुए। विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होना है। सड़क पर काफी पानी होने के कारण जोखिम लेना पड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम के भाई की मृत्यु मंगलवार को दोपहर बाद हुई थी। विधायक ने बताया कि कुटरू मार्ग भी बाढ़ की चपेट में है। इस मार्ग होते हुए अंतिम संस्कार में पहुंचना है। कुटरू मार्ग पर बहुत ज्यादा पानी भरा होने से पार करना जोखिम है।
Related Articles
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई
July 22, 2024
राज्य सरकार गांवों के साथ-साथ शहरों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
September 27, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close