बिलासपुर । मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) बिलासपुर प्रभात मिश्रा के मार्गदर्शन एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के लिए महिला कैंसर एवं मेघा महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नि: शुल्क परामर्श शिविर भी लगाई गई जिसमें अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के वरिष्ठ महिला डॉक्टर रश्मि शर्मा एवं डॉ. अजय जेड अपोलो अस्पताल प्रबंधन व संचित शर्मा सहायक वन संरक्षक संलग्न अधिकारी बिलासपुर वृत्त उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर रश्मि शर्मा ने महिलाओं को जागरुक करते हुए महिला कैंसर से संबंधित समस्त बीमारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित महिलाओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं का भी समाधान किया। डाक्टर्स की टीम ने बीमारी के लक्षण और सुरक्षा के उपाय भी बताए गए। इसके साथ ही कुछ भी संदेह होने पर डाक्टर को दिखाने की सलाह दी और उचित खानपान और व्यायाम के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय,बिलासपुर वन मंडल कार्यालय के कर्मचारी एवं आवासीय कॉलोनी की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Leave a Reply