छत्तीसगढ़राज्य

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की नेतृत्व में कोरबा शहर ने पकड़ी विकास की रफ्तार, 45 लाख के कार्यों की रखी नींव

रायपुर : वाणिज्य उद्योग और श्रम मं कार्यों ने गति पकड़ ली है। इसी क्रम में मंत्री देवांगन ने आज शुक्रवार को कोरबा नत्री और कोरबा नगर विधायक लखन लाल देवांगन की नेतृत्व में कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास गर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 दलिया गोदाम के समीप आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सामुदायिक भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य लागत 10 लाख, वार्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती में सीसी रोड एवम् सौंदर्यीकरण कार्य 5 लाख, वार्ड क्रमांक 07 शासकीय प्राथमिक शाला मोतीसागर पारा में अहाता निर्माण कार्य 10.25 लाख, वार्ड क्रमांक 10 संजय नगर में आंगनबाड़ी का अहाता निर्माण कार्य लागत 5.33 लाख, रानी धनराज कुंवर पीएचसी कोरबा में शेड, हाल पार्टिशन और लिफ्ट रूम का निर्माण 14 लाख के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
   इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा कि जिला खनिज न्यास मद का उपयोग अब जन मानस के मंशा अनुरूप किया जा रहा है। आज कोरबा शहर के हर वार्ड में डीएमएफ फंड से कार्य प्रारम्भ किए जा चुके हैं। आज भी जिन वार्डों के कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ है, वह भी जिला खनिज न्यास मद से कराई गई है। आज जिले के सभी शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की शुरूआत भी जिला खनिज न्यास मद से हो चुकी है। विष्णुदेव के सुशासन की सरकार जोरों टॉलरेंस पर काम कर रही है।
इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविंदर सिंह, संजू देवी राजपूत, योगेश मिश्रा, दीपा राठौर, सुजीत राठौर, राकेश नागरमल, रवि महराज, वैभव शर्मा सहित अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button