बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भालू आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं। यहां भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को केशकाल थाना क्षेत्र में जंगल में लकड़ी काटने गए एक अधेड़ ग्रामीण पर मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि केशकाल विकास खंड के ग्राम सिदावण्ड में रोजाना की तरह 62 वर्षीय अधेड़ फरशुराम मरकाम लकड़ी काटने व धान भारा बांधने के लिए जंगल गए थे। यहां उन पर भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। घायल को गंभीर हालात में केशकाल अस्पताल लाया गया जहां उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है। क्षेत्र में लगातार भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल है।
Related Articles
Leave a Reply