मुंगेली। लोरमी विकासखंड के ग्राम सेमरसल में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। कलेक्टर राहुल देव ने विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ‘‘स्वछता ही सेवा अभियान’’ के तहत विभिन्न कार्यो का निरीक्षण करने पहुॅची स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार मोनिका सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर में स्टालों का अवलोकन किया। शिविर में मांग एवं शिकायतो से संबंधित कुल 474 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 90 आवेदनों का त्वरित निराकरण कर आमजनों को राहत पहुचाई गई। वहीं शेष आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा। शिविर में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पूरा प्रशासन आपके गांव में आया हुआ है। किसी की कोई समास्या है, तो जरूर बताएं। अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी का काम नहीं रुकना चाहिए। आमजनों द्वारा दिए गए आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सिर्फ समस्या का समाधान करना नही है, बल्कि इसके साथ योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और आमजनों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना भी है। आपके ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत आपके बीच जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। शिविर में विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा 04 विद्यार्थियों को एमआर किट, 05 विद्यार्थियों को श्रवण यंत्र एवं 01 विद्यार्थी को वाकर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को सुपोषण टोकरी एवं 04 नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन, मछली पालन विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को महाजाल एवं सीसी बाक्स, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा महिला स्व. सहायता समूह सेमरसल को 15 हजार रूपये चक्रिय निधि एवं मॉ कर्मा स्व. सहायता समूह मसना को 60 हजार रूपये सामुदायिक निवेश कोष राशि का चेक, समाज कल्याण विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को वृद्धा पेंशन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 08 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। शिविर में उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग, पशुधन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मछली पालन, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र, लोक निर्माण, क्रेड़ा, विद्युत, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। अधिकारियों द्वारा आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी संजय यादव, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और ग्राम सहित आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Related Articles
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने किया विस्फोट, ITBP के दो जवान शहीद
October 19, 2024
झारखंड विधानसभा के 89 फीसदी विधायक करोड़पति, रामेश्वर उरांव की संपत्ति 42.20 करोड़ रुपये
November 26, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close